मथुरा । चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की पैनी नजर देखने को मिल रही है। विगत दिवस से ही जिला प्रशासन ने शहर में अपनी सर्तकता को बढ़ा दिया है। आज इसी को लेकर डीएम और सीटी मजिस्टेªट फ्रलैग मार्च निकाला। जिसके साथ पुलिस बल पूरा मौजूद रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सायं भरतपुर गेट चैक बाजार मंडी रामदास डीगगेट दरेसी पर चुनावों को लेकर फ्रलैग मार्च निकालते सीटी मजिस्टेªट रामअरज यादव डीएम नितिन बंसल पुलिस फोर्स को निर्देश दिए तथा राजनैतिक पार्टी के होर्डिंग पर भी नजर रखी।





