छाता के तहसील दिवस में 155 शिकायतें दर्ज

मथुरा । छाता तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायतकर्ताओं  ने अपनी शिकायतों का दर्ज कराया। प्राप्त शिकायतों में से करीब 18 शिकायतों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। आज तहसील दिवस की अध्यक्षता एडीएम कानून व्यवस्था रमेशचन्द की। तहसील दिवस में कुल 155 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराने के निर्देश दिये है। तहसील दिवस में कोसीकलॉ गोपालबाग निवासी नारायन सिंह पुत्रा टीकम सिंह ने शिकायत की है कि कोसी पुलिस ने विभिन्न धराओं में वांिछत चल रहे रिन्कू को अभी तक गिरफ्रतार नही किया गया है। अभियुक्तगण गाली गलौज व जान से मारने की ध्मकी दे रहा है। अध्किारियों से अभियुक्तगणों को गिरफ्रतार कराने की मांग की है। नगला बिरजा की महिलाओं व पुरूषों ने राशन कार्ड बनवाने तथा वृ(ा पेन्शन बनवाये जाने की मांग की। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, आपूर्ति विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिका कोसीकलां बीडीओ, शिक्षा विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत, आदि विभागों की 155 शिकायतें दर्ज की गई है। इस मौके पर उप जिलाध्किारी छाता गुलाबचन्द, सीओ छाता योगेश पाठक, तहसीलदार प्रवधर््न शर्मा, आदि अध्किारीगण मौजूद थें।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti