मथुरा। थाना रिफाइनरी में आगरा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक की अगुवाई में समाधन दिवस का आयोजन किया गया। समाधन दिवस में बडी संख्या में पफरियादियों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं गिनाई। मौके पर कुछेक का निस्तारण हो सका, शेष शिकायतों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को थाना रिपफाइनरी में समाधन दिवस की अध्यक्षता आगरा जोन के डीआईजी अजय मोहन शर्मा ने की। इसके अलावा एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी, सीओ रिपफाइनरी कु.अनुपम सिंह भी मौजूद रहे। समाधन दिवस में उच्चाधिकारियों के पहुंचने की सूचना पर बडी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्जं कराई।