मथुरा । जिलाधिकारी नितिन बंसल ने जनवरी 2017 को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी नितिन बंसल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियमों के अनुसार ही प्रचार प्रसार कराने को कहा तथा आदर्श आचार संहिता को पालन करने की हिदायत दी जिससे सभी को समान अवसर प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हिदायत दी कि सभी पूरी तरह निष्पक्ष होकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रति निष्ठा रख चुनाव संपन्न करायें। साथ ही जनपद में कंही भी किसी दलध्राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो सहित लगे बैनर, फ्लैक्स वाल राइटिंग आदि प्रचार सामग्री तत्काल हटवा दें और स्वयं के आचरण सहित अपने अधीनस्थों के भी निष्पक्ष आचरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दल पार्टी के स्टार प्रचारक तथा अन्य किसी व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए आॅनलाइन सुविधा पोर्टल के तहत आवेदन करें तथा समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम समाधान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने उडन दस्ता व स्ट्रैटिक टीमों को बिना अनुमति, 3 से अधिक वाहनोें के काफिले सहित पार्टी झंडे बैनर लगाकर चलने वाले वाहनों की चैकिंग और अवैध सामग्री मिलने पर नियमानुकूल कार्यवाही के साथ सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वालों को पकडने के अच्छे कार्य के हिसाब से टीमों का आकलन होगा और किसी वाहन मंे मानक से अधिक धन मिलने पर उसका हिसाब लिया जाय। संदिग्ध प्रतीत होने पर जिलाधिकारी सहित उन्हें व आयकर अधिकारियों को सूचना देकर नियमितः कार्यवाही की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के आधार पर बताया कि मथुरा में प्रथम चरण के दौरान 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन, 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 27 जनवरी को नाम वापसी तथा 11 फरवरी को मतदान, मतगणना 11 मार्च को होगी इसकी अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी उसके हिसाब से नामांकन आदि सभी कार्यवाहियों के लिए कम समय के रहते सुनिश्चित किया जाय कि जब भी किसी प्रशिक्षण आदि की अल्पसमय पर सूचना मिले तो सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।





