राया । लूट की वारदातें जनपद में थमने का नाम नहीं ले रही है। आज राया थाना व कस्बा क्षेत्र के राया मांट रोड पर गांव सरदारगढ़ के पास एक व्यापारी से तमंचे की नोंक पर पचास हजार रूपए लूट लिये। पीड़ित ने थाना राया में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया के गांव सरदारगढ़ में स्पेयर्स पाॅट्स व्यापारी दीपाशु पुत्र बालकिशन रविवार देरसायं दुकान बंद कर रहा था तभी बाइक पर आए बदमाशों ने दीपाशु पर तमंचा तान दिया तथा उसके पास दुकान पर रखे पचास हजार रूपए लूटकर ले गए। पीड़ित ने थाना राया में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार घटना संदिग्ध है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।





