मथुरा । जिले के भरतपुरगेट क्षेत्र स्थित खारीकुंआ में स्थित एक हलवाई की दुकान पर दिल्ली की आयकर टीम ने छापा मारा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूछताछ के लिए हलवाई के लड़के को आयकर विभाग ने अपने कस्टडी में ले लिया है समाचार लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी।
शुक्रवार शहर के भरतपुरगेट क्षेत्र स्थित खारीकुंआ में स्थित एक हलवाई की घर दिल्ली से आई आयकर टीम द्वारा की गयी छापेमारी से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में जमा हुई बड़ी रकम की पड़ताल कर रही टीम को उनके खाते को लेकर कुछ संदिग्ध मिला है। इसी को लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि घीया मंडी निवासी विनोद अग्रवाल हलवाई हैं। इनके साले एन के गोयल का दिल्ली में सराफे का काम है। अन्य धंधे भी करते हैं। विनोद का लड़का मोहित दिल्ली में अपने मामा के साथ ही काम करता था। उसका मथुरा से दिल्ली महीने में करीब 20 दिन आना जाना रहता था। बताया जा रहा है कि इस दौरान 3.5 करोड रुपए मोहित के अकाउंट में उसके मामा ने डलवाये, लेकिन बैंक की गलती से 35 करोड़ आ गए। चूँकि आयकर टीम सितम्बर और फिर नोटबंदी के दैरान एनके गोयल के यहां दिल्ली में छापा डाल चुकी थी तब बड़ी रकम का प्रकरण सामने आने पर आयकर विभाग का ध्यान मोहित की तरफ गया। मोहित का नम्बर ही उसका मामा इस्तेमाल करता था। उसकी काल डिटेल निकलवाई गई। उसके बाद शुक्रवार को 13 सदस्यीय दिल्ली की आयकर टीम ने मथुरा में विनोद के यहां छापा मारा। इस दौरान घरवालों के फोन भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही थी। इस घटना की जानकारी लगने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। लोग आयकर विभाग की टीम के आने के चलते चिंतित थे वहीं इससे दूसरे व्यापारियों पर भी काफी प्रभाव देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में आयकर विभाग के छापे की सूचना ने व्यापारियों में दहशत बनाये रखी।





