मथुरा। माथुर चतुर्वेद परिषद की श्रद्धाजंलि सभा गिरधारी पाठक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें परिषद के उपाध्यक्ष शिवकुमार चतुर्वेदी के ताऊ वैजनाथ चतुर्वेदी पनकी पंचमुखी हनुमान मंदिर कानपुर के महंत भुवनेश्वर दास रमला विजय चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महेश पाठकए गोपेश्वर चतुर्वेदीए राकेश तिवारीए नवीन नागरए बालकृष्ण पाठकए शिवकुमार चतुर्वेदीए अजय चतुर्वेदी ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।





