वाराणसी। मोदी ऐसे समय में अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही शेष रह गये हैं और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जहां वह 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और वाराणसी-इलाहाबाद रूट पर रेलवे पटरियों को डबल लाइन करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरूआत कर सकते हैं। अपने आठवें दौरे पर आ रहे मोदी गैस पाइपलाइन परियोजना ऊर्जा गंगा की शुरूआत करेंगे,जिससे वाराणसी के लोगों को आगामी दो साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद-वाराणसी सेक्शन पर रेलवे पटरियों को ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए डबल करने जैसी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्स का विस्तार और पूरी तरह वातानुकूलित पेरिशेबल कार्गों केंद्र का शिलान्यास भी उनके कार्यक्रमों में शामिल हो सकता है। वह इस पौराणिक शहर को समर्पित एक डाक टिकट का विमोचन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री शहर के भीड़भाड़ वाले कैंट इलाके से गुजरने वाली एक सडक़ के चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
शहर में पिछले कुछ दिन से विभिन्न गतिविधियां चल रहीं हैं। जिसमें कई केंद्रीय मंत्री समारोह स्थल का दौरा कर चुके हैं। इनमें ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शामिल हैं. इन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए गए है
साभार-khaskhabar.com