पुलिस को मिली बडी सफलता पाउडर सहित पकडे मोटर

 

मथुरा। फरह थाना पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जव प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के हाईवे पर पैट्रोलिंग कर रैपुराजाट चैकी के निकट बाहन चैंकिग कर रहे थे। पुलिस ने चैंकिग के दौरान रैपुराजाट चैकी के सामने से गुजर रही पैशन प्रौ बाईक संख्या यूपी 85 एएच0743 पर सवार दो ब्यक्ति मथुरा टाॅल प्लाजा की तरफ से आगरा की ओर तेज गति से जा रहे थे कि पुलिस को देख उक्त बाईक सवार ब्यक्ति बाईक को उल्टे रास्ते पर भागने लगे लेकिन बाईक की स्पीड तेज होने के चलते बाईक सवार दोनों ब्यक्ति बाईक को लेकर गिर पडे। पुलिस ने पीछा करते हुए उक्त बाईक सवारों को मौके पर दवोच लिया। पुलिस हिरासत में आये अभियुक्तों का नाम सतीश पुत्र रज्जो उर्फ राजवीर निावासी बरारी थाना रिफाईनरी के पास से 900 ग्राम नशीला पाउडर व योगेश उर्फ बवलू पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बरारी थाना रिफाईनरी मथुरा की तलासी लेने पर पुलिस ने 800 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अन्य कई गाडियों के चोरी करने की घटना अभियुक्तों ने कवूली है जिनमें से पुलिस ने अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान गढी रौसू से एक्टिवा बिना नंबर ब्लैक कलर इंजन नंबर 8ई5142984एक हीरोहोन्डा सहित कई बाहन बरामद  कर सतीश व बवलू को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियुक्त मथुरा बृन्दावन गोवर्धन टाउनशित आदि स्थानों से बाईक चोरी कर राजस्थान में बेचते है।  दो साथी कर्मवीर पुत्र बेदराम निवासी पैगांब बन्टू पुत्र नामालुम निवासी बरारी फरार है। सतीश के खिलाफ अन्य कई थानों में दर्जनों भर मुकदमा दर्ज है। 

 

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Mediabharti