कोसीकलां । कोटवन चैकी पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से लाखों की करंसी पकडी। करंसी के साथ पकडे गये दोनोे युवक उन रूपयों का व्यौरा नहीं दे पाये। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कोटवन चैकी प्रभारी को मुखविर द्वारा एक कार में कालाधन आने की सूचना मिली तो पुलिस भी सकते में आ गयी। कोटवन चैकी पर चल रही वाहन चैकिंग के दौरान कोसी पुलिस को काले धन पर एक बडी सफलता हाथ लगी। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 4.31 लाख की करंसी बरामद की और कार में बैठे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकडे गये युवकों ने अपना नाम रूपडाका बहीन हरियाणा निवासी जुबैर पुत्र अब्दुल्ला तथा दूसरे युवक ने पटौदी गुरूग्राम निवासी इकबाल पुत्र अब्दुल रसीद बताया। पुलिस ने जब उनसे इतनी बडी रकम के बारे में पूछताछ की तो वे कोई भी ठोस बात न बताकर खुद को व्यापारी बता रहे थे लेकिन ये रूपया कहां से आया और कहां ले जा रहे थे इस बारे में वे कोई भी जानकारी नहीं दे पाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





