पुलिस प्रशासन के साथ की डीआईजी ने बैठक

मथुरा । पुलिस उप महानिरीक्षक ने गुरूवार पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों की बैठक की और उसमें जनपद की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद की कानून व्यवस्था को सही करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान और रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस माह में दुर्गा पूजा, मोहर्रम और दीपावली जैसे त्यौहारों को देखते हुए पुलिस टीम कोे निर्देश दिए है कि वे संदिग्ध वाहनों और लोगों की चैकिंग करें। इसके लिए हाइवे पर उनकी मोबाइल टीम द्वारा चैकिंग की जाएगी। जिनकेे लिए अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मथुरा में करीब 25 संवेदनश स्थानों को चिन्हित किया गया है और पुलिस को निर्देश दिए है कि वे यहां पर चैकिंग और लोगों पर निगरानी रखे, जिससे किसी किस्म की कोई वारदात न हो। बैठक में एसपी सिटी सहित पुलिस केे अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti