पूर्व कबीना मंत्री जमकर बोले नोटबंदी पर

पूर्व कबीना मंत्री जमकर बोले नोटबंदी पर मथुरा । जिले के कस्बा महावन क्षेत्र स्थित पशु पैंठ पर रविवार को आयोजित बसपा की जनसभा में पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी पर निशाना साधते हुए भाजपा को जमकर कोसा। सपा भाजपा को यूपी जनता पूरी तरह से नकार चुकी है, आने वाले विधान सभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की ही बनेगी प्रदेश सरकार। उन्होंने नोटबंदी को जनता को परेशान करने वाला कदम बताते हुए कहा कि विदेशी धन में जमा काले धन को वापिस लाने में नाकाम मोदी सरकार देशवासियों को बेवजह लाइन में लगाए हुए है। इसके बाद सत्ता दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को महज दिखावे का मुख्यमंत्री बताया और कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री अपने निर्णयों को बार-बार बदल रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है। गुंडे माफिया सड़कों पर खुलेआम घूम रहे है। जबकि निर्दोष लोग जेलोें में बंद सपा को वोट देेने का खामियाजा भुगत रहे हैं। श्री सिद्दीकी ने 2017 विधान सभा चुन ाव में बसपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुटने का आव्हान किया। 

जनसभा में प्रमुख रूप से आगरा जोन काॅर्डीनेटर संघरतन सेठी, बलदेव विधानसभा काॅर्डीनेटर प्रेमचंद कर्दम सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti