प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए अधिकारी द्वारा आवेदन आमंत्रित

मथुरा रू जिला सेवा.योजना अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवा.योजना कार्यालय मथुरा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गो के लिए संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण का नया सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है।

 

कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में समूह श्गश् परीक्षाओं की सघन तैयारी हेतु टाइपिंग के अतिरिक्त कम्प्यूटर सामान्य हिन्दीए गणित सामान्य अंग्रेजीए सचिवीय पद्धति और तर्कशक्ति योग्यता ;रीजिनिंगद्ध संबंधी सघन प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडिएट है उ़़च्च शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी। आयु सीमा दिनांक एक अप्रैल 2014 को 18 से 35 वर्ष होनी आवश्यक है।

 

प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 24 मार्च तक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर जमा करा सकते है। आवेदन पत्र जिला सेवा.योजना कार्यालयए आईटीआई परिसर वृन्दावन रोड मथुरा में कक्ष सात में उपलब्ध है। प्रवेश के लिए साक्षात्कार अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का 25 मार्च और  पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का 26 मार्च को जिला सेवायोजना कार्यालय आईटीआई परिसर वृन्दावन रोड मथुरा में संपन्न होगा।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti