बजरी गिटटी की टाल में तब्दील राधाकुण्ड छटीकरा मार्ग

इस मार्ग पर आये दिन टकराते हें वाहन
 
राध्राकुण्ड। गिर्राज महाराज की परिक्रमा करने के लिए लाखों श्रद्वालु भक्त गोवर्धन आते हंै। वहीं परिक्रमा को आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा व पर्यटन विभाग द्वारा करोडो रूपये खर्च सड़क विजली पानी के नाम पर किये जा रहे हों। लेकिन राधाकुण्ड छटीकरा मार्ग पर सरकारी शराव के ठेका के समीप सड़क पर दोनो साइड़ो पर काफी समय से वजरी के्रसर गिटटी से मार्ग अटा पड़ा हुआ है। जिससे गिर्राज परिक्रमा को आने वाले श्रद्वालु भक्तो को व क्षेत्र वासियो को परेसानी का सामना करना पड़ता है। जव कि यह मार्ग राधाकुण्ड से मुखराई मांेड तक फोर लाइन वना हुआ है। और इतना ही नही वल्कि इस मार्ग पर दिन रात चलने वाले वाहनो का तांता लग रहा है मार्ग अबरूद्व होने से वाहनो का आपस में टकराने का भय वना रहता है। वहीं इस मार्ग पर वजरी गिटटी ईंट पडे. देखे जा सकते है। लेकिन जिला प्रशासन ने इसे हटवाना तक उचित नहीं समझा है।
 

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti