नई दिल्ली : आरजेडी के बागी नेता रामकृपाल के बीजेपी में आते ही बीजेपी ने प्रत्याषियों तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में बिहार, एमपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 75 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।
आरजेडी के बागी नेता रामकृपाल को पाटिलपु़त्र से टिकट दिया गया। तो वहीं गिरिराज सिंह को नवादा से टिकट मिला। साथ ही झारखंड के हजारीबाग से यशवंत सिन्हा के बेटे जंयत सिन्हा को टिकट दिया गया है। तो विदिशा से सुषमा स्वराज को मिला टिकट। वहीं अभी यूपी और गुजरात की लिस्ट नहीं जारी हुई है।
नरेंद्र मोदी की सीट का भी अभी ऐलान नहीं हो पाया है। फिलहाल मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे इस बात का फैसला 15 मार्च को होने वाली लिस्ट में हो सकता है।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस





