भगत सिंह का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता: उपमन्यु

  आम आदमी पार्टी के नेता अनुज गर्ग के टेरा टावर स्थित आवास पर हुए होली मिलन समारोह में उपस्थित उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, आप नेता अनुज गर्ग, सार्थक चतुर्वेदी व अन्य।

भगत सिंह को याद कर मनाया होली मिलन समारोह

मथुरा। आम आदमी पार्टी के नेता अनुज गर्ग के टेरा टावर स्थित आवास पर हुए होली मिलन समारोह का शुभारंभ उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व अनुज गर्ग ने संयुक्त रूप से भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया। 

इस मौके पर श्री उपमन्यु ने कहा कि शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम आजादी का सुख भोग रहे हैं। आप नेता अनुज गर्ग ने कहा भारत स्वतंत्रता संग्राम में सरदार भगत सिंह का अमूल्य योगदान रहा था। जिसे भारतवासी कभी भुला नहीं पायेंगे। 

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी, खगुल भारद्वाज, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम सिंघल, सपा नेता गुड्डू खान, मुन्ना मलिक, सौरभ तिवारी, शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी दल के संरक्षक पदम फौजी, देवेन्द्र गर्ग, अवनीश गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय शोरावाला, प्रशांत माहेश्वरी, अशोक कसेरे, कन्हैया बंसल, धीरेन्द्र सारस्वत, गौरव, हैप्पी ठाकुर, सुशील गोस्वामी, कौशल तोमर, विवेक मथुरिया, नरेश ठाकुर, भरत सिंह, रवि सरीन, मधुसूदन शर्मा, वकील खान, अरूण चतुर्वेदी, अनिल अग्रवाल आदि ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें फेसबुक पर आमंत्रित किए गए लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti