डीएम ने सुचितापूवर्क परीक्षा संपन्न कराने को केंद्रबार तैनात किए मजिस्ट्रेट
मथुरा। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता, सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट-पर्यवेक्षक के रूप में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है। जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 19 दिसम्बर को 2 पालियों में आयोजित परीक्षा में 6300 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा पूर्वान्ह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर एवं अपरांह 2.30 से 5 बजे तक प्राथमिक स्तर की होगी। जिला मजिस्ट्रेट नितिन बंसल ने ब्लैक स्टोन कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार महावन देवेन्द्र पाल सिंह व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राया की प्रधानाचार्या विनीता माहेश्वरी, क्लैंसी इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार छाता प्रबर्द्धन शर्मा व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांट के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा केन्द्र पर तहसीलदार मांट अजय कुमार अम्बष्ट व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बछगांव के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, एलपीसीआर कन्या इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार गोवर्धन सुरेन्द्र बहादुर सिंह व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिवावली के प्रधानाचार्य संदेश कुमार की तैनाती की है। उन्होंने चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार सदर प्रवीन यादव व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघैंटा बल्देव के प्रधानाचार्य वीके अग्निहोत्री, इस्लामिया इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में समाज कल्याण अधिकारी विनोद शंकर तिवारी व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमोैला छाता के प्रधानाचार्य एमपी बैनीवाल, जबाहर विद्यालय इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में बीएसए मनोज मिश्रा व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसावली के प्रधानाचार्य हरी मोहन गुप्ता, चमेली देवी कन्या इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला कृषि अधिकारी डा0 प्रमोद कुमार व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचहरा के प्रधानाचार्य डा. एमपी सारस्वत को नियुक्त किया है। डीएम ने किशोरी रमण इंटर कॉलेज केन्द्र पर सैक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में डीपीआरओ आरपी यादव व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक रा0भा0इं0का0 अडींग के प्रधानाचार्य निनुआराम चैहान, किशोरी रमण कन्या इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में सीवीओ डा0 एसके मलिक व शिक्षा विभागक की पर्यवेक्षक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. राखी गुप्ता, प्रेम देवी कन्या इंटर कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में डीएसओ सुनील सिंह व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फैंचरी नंदगाव के प्रधानाचार्य डा. गौरव भार्गव और किशोरी रमण गल्र्स डिग्री कॉलेज केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में पी0ओ0 डूडा संदीप कुमार सिंह व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैमुहां के प्रधानाचार्य भगवान सहाय शर्मा को तैनात किया है। जिलाधिकारी ने इनके अतिरिक्त 4 अधिकारियों की रिर्जव सेक्टर मजिस्ट्रेटध्पर्यवेक्षक के रूप में भी तैनाती की है। जिलाधिकारी ने 6 परीक्षा केन्द्रों के लिए डिप्टी कलेक्टर डा. वैभव शर्मा व शेष 6 के लिए डिप्टी कलेक्टर बसंत अग्रवाल को जोनल मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।