मथुरा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वर्तमान विधायकों को 2017 के विधान सभा चुनाव टिकट के लिये जिन प्रत्याशियों का चयन किया गया है उनमें प्रथम सूची में मथुरा-वृन्दावन के विधायक तथा नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल प्रदीप माथुर को मथुरा-वृन्दावन विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु प्रत्याशी घोषित किया है। माथुर के प्रत्याशी घोषित हो जाने पर मथुरा-वृन्दावन के सभी कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि माथुर 20 वर्षो से मथुरा-वृन्दावन के विधायक है।