नई दिल्ली रू वाराणसी सीट से मोदी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद विरोधी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोदी के खिलाफ केजरीवाल मैदान में उतरने का संकेत दे चुके है इसके चलते कांग्रेस और सपा ने भी मोदी को हराने के लिए केजरीवाल को समर्थन देने का मन बना लिया है।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा कहा कि वो साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए केजरीवाल का साथ दे सकते हैं। ज्ञात हो की मोदी की सीट तय होने के बाद केजरीवाल का कहना है कि वो मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हैए केजरीवाल ने कहा है कि वो वाराणसी में 23 मार्च को रैली करेंगेए वहां की जनता अगर कहेगी तो ही वो मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।





