युवक को गोली मारने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

युवक को गोली मारने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जमथुरा । थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित गोकुल बैराज के पास गोली लगने से घायल हुए बाइक सवार युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इससे यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती हुई नजर आ रही है। 

इस संबध मे एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार युवक घायल हुआ है लेकिन जिस प्रकार उसकी जैकेट मे पूरा का पूरा कारतूस खून से सना हुआ मिला है, उससे घटना संदिग्ध लग रही है, उन्होने बताया कि जिंदा कारतूस को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है और पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। घटनाक्रम के अनुसार सुल्तान पुत्र सन्नू खां निवासी मुंशीपुरम, गिरधरपुर थाना हाइवे पिछले रविवार को बाइक द्वारा गोकुल बैराज की ओर घर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक  बाइक सवार दो युवकों द्वारा गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। उस समय बाइक सवार हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस संबध मे पीडित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti