मथुरा । राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सैकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर प्रदेश कार्यालय कृष्णापुरी मैनागढ़ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसयू चतुर्वेदी एवं उत्तर प्रदेश महामंत्री अंकित चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश में 250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। साथ ही आज मथुरा जिले में मथुरा जनपद की पांचों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए है। जिनमें मथुरा से अंकित चतुर्वेदी, गोवर्धन से अखिलेश शास्त्री, छाता से नवीन चतुर्वेदी, मांट से हेमू गुर्जर, बलदेव से पप्पू सिंह को घोषित किया है इसी दौरान अध्यक्ष ने आगरा कमला नगर से मनोज कुमार को घोषित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य संयोजक आयुष भार्गव ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज एवं भ्रष्टाचार और दलित उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह पार्टी लोहियाजी एवं जैन नारायणजी की नीतियों का अनुसरण करने वाली है। यह पार्टी प्रदेश में आई तो प्रदेश से भ्रष्टाचार गुंडाराज हट जाएगा।





