नई दिल्ली । रिलायंस जियो ने अपना डाटा पैक लॉच कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। रिलायंस के बाद से सभी कंपनियां अपने-अपने पैक्स में कटौती कर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। इसी श्रृंखला में आईडिया ने अपने डाटा पैक की कीमतें कम कर दी हैं। ये कटौती 4जी, 3जी और 2जी डाटा पैक में की गई है। आईडिया ने सभी सर्किलों में इंटरनेट रेट में कटौती करने का एलान किया है। नई दरें लागू हो चुकी हैं।
नयी दरों के तहत अब आइडिया यूजर को 1 जीबी से कम के डाटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डाटा मिलेगा। आइडिया 8 से लेकर 225 रुपये के रेंज में 4जी, 3जी और 2जी डेटा पैक बेचती है। कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपये के कूपन में 3 दिनों के लिए 75 एमबी 2जी डाटा मिलता था। अब 110 एमबी डाटा मिलेगा। ऐसा ही 4जी/ 3जी डाटा पैक के साथ भी है। 22 रुपये का डाटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65 एमबी डाटा मिलता था, अब 90 एमबी डाटा मिलेगा, यानी 38 फीसदी ज्यादा।
कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शशि शंकर के कथानुसार, हम चाहते हैं कि हमारे किफायती उत्पाद के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले। उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
मुश्किल में जियो की फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस, ट्राई का नोटिस
एडीएम द्वारा चार्ज अधिकारियांे को शत-प्रतिशत डाटा एंटीª कराने के निर्देश
PM मोदी की फोटो छाप सिर्फ 500 रु. जुर्माना भर बच जाएगी रिलायंस जियो