वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी लाॅगइन का लगा शिविर

मथुरा । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिध् िमंडल के तत्वावधन में वाणिज्य कर विभाग ने अग्रवाल ध्र्मशाला होलीगेट पर जीएसटी लाॅगइन का शिविर लगाया गया जिसमें दो दर्जन से अध्कि व्यापारियोें ने इस शिविर में पंजीकरण कराया एवं आगामी शिविर कल सर्राफा भवन चैक बाजार में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक लगाया जायेगा। व्यापार मंडल ने व्यापारियों से अपील करते हुए अध्कि से अध्कि संख्या में पहुंचकर पंजीकरण कराने का कष्ट करें। 

शिविर में शशिध्र साही, डिप्टी कमिश्नर, संदीप कुमार सिंह, असिटेण्ट कमिश्नर, ध्ीरेन्द्र यादव, भूमिका शर्मा, वाणिज्य कर अध्किारी सहित व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, सुनील अग्रवाल, गुरूमुख दास, रामचंद खन्नी, सुनील साहनी, राकेश अग्रवाल शिविर में मौजूद रहे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti