मथुरा। विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से पूर्व दशम, दमोत्तर एवं उच्च कक्षाओं हेतु विकलांग छात्रवृत्ति योजना प्रारम्भ की गयी है। विकलांग जन कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए इच्छुक पात्र विकलांग विद्यार्थियों आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से इसका जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रचार प्रसार कराने का विशेष अनुरोध किया है।