मथुरा । पहले चरण में 11 फरवरी को होने वाले मथुरा की पांचों विधानसभाओं में मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झौंक दी हैं। 5 सुपर जोनल मजिस्टे्रट के साथ-साथ 205 सेक्टर मजिस्टे्रट व 34 जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 20 उडनदस्ता दल, 15 निगरानी दल के अलावा अन्य टीमों को निगरानी में लगाया गया है। शनिवार को कलैक्टे्रट में आयोजित मतदान की तैयारियों संबंधी वार्ता में जानकारी देते हुए डीएम नितिन बंसल ने बताया कि प्रत्येक विस में एक-एक सुपर जोनल मजिस्टे्रट की तैनाती की गई है। वहीं छाता में 43, मांट में 61, गोवर्धन में 40, मथुरा में 24 व बल्देव में 37 सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। जोनल मजिस्टे्रट के रूप में छाता, मांट गोवर्धन में 8-8 व मथुरा में 4 एवं बल्देव में 6 मतदान अधिकारियों को लगाया गया है। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विस में 4-4 उडनदस्ता दल तैनात रहेंगे। स्टेटिक निगरानी दल की संख्या 3-3 होगी। व वीडियो निगरानी दल 1-1 हर विधानसभा में रहेगी। इसके अलावा लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षकों की संख्या 1-1 रहेगी। बताया कि निर्वाचन के लिए कलैक्टे्रट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलक्टर डा़ बसंत अग्रवाल को बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा, इसमें 4 फोन लगेंगे। जिनके नंबर 9761080999, 7310620926, 9760068823 व 0565-2470218 है। इसके अलावा कंट्रोल रूम प्रभारी का नंबर 9319098447 है। इन नंबरों पर कोई भी अपनी सूचनाध्शिकायत दर्ज करा सकेगा।





