विधानसभा चुनावों को लेकर स्वास्थ विभाग ने की भारी भरकम तैयारियाँ

मथुरा । चुनावों को लेकर स्वस्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। उसने चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी संबंधित महकमा पूरी तरह अलर्ट है। 15 सौ से ज्यादा किट तैयार कराई जा रही है। पूरे जिले में दर्जनभर से अधिक एंबुलेंस सक्रिय रहेंगी। सभी सीएचसी प्रभारियों को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। सर्दी के मौसम में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो, इस पर पूरा जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग करीब 15 सौ से ज्यादा स्वास्थ्य किट तैयार करा रहा है। इसमें बुखार के लिए पैरासीटामोल गोली, उल्टी के लिए डोमपेरीडोम, दस्त के लिए मेट्रोजिल के अलावा एंटीबायोटिक गोली, घाव के लिए मरहम, पट्टी, कॉटन, बैंडेड, दर्द के लिए गोली आदि होंगी। चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को यह किट दी जाएगी। इसके अलावा जिले के सातों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। जिला अस्पताल में दो तथा दो एम्बुलेंस रिजर्व में रहेंगी। इन एंबुलेंस में दवा आदि की सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। इसके लिए भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। सीएमओ ने जिले भर के सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि वे हर समय अपने अस्पताल पर तैनात रहें। बिना परमीशन के कोई भी मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti