मथुरा । लखनऊ में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज को भाजपा राष्ट्र कार्यपरिषद के सदस्य डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने अखिलेश सरकार की क्रूर मानसिकता का प्रतीक बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबन्धन प्रकोष्ठ के नगर संयोजक रामदास चतुर्वेदी ने कहा है कि यह कृत्य यह साबित करता है कि उत्तर प्रदेश में कानूनी व्यवस्था पूर्णतया निरकुश शासन के आधीन है और जनता पर अत्याचार किये जा रहे हैं अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रहे शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा बुधवार को किया गया लाठीचार्ज पूर्णतया अखिलेश सरकार की खीज एवं उनके निकुंश शासन का प्रतीक है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाये। मृतक के आश्रित को समकक्ष पद पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाये तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये। लाठी चार्ज में शहीद हुए कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक काॅलेज में तैनात सह अध्यापक राम आशीश सिंह वशिष्ठ की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते किया गया।