मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों मे शिक्षा विभाग मे कार्यरत क्लर्क समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बस स्टैंड के पास थाना कोतवाली एटा निवासी 47 वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र फलराम शर्मा वर्तमान मे टाउनशिप, रिफाइनरी स्थित डॉयट विभाग मे बतौर आशु लिपिक कार्यरत थे। वह फिलहाल वृंदावन स्थित सरस्वती बिहार कालोनी मे अपनी पत्नी के साथ रहते थे। आज सुबह वह डॉयट कार्यालय के लिए बाइक द्वारा जा रहे थे,उसी दौरान चतुर्वेदी पेट्रोल पंप के सामने तेजगति मे आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार आशु लिपिक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और आरक्षी ताहिर इस्लाम ने पीछा करके ट्रक पकड़ लिया लेकिन उसका चालक भागने मे सफल रहा। उधर अलवर पुल के पास पिछले मंगलवार की शाम करीब 7 बजे किशोरी नगर थाना गोविंद नगर निवासी 37 वर्षीय रामश्री देवी पत्नी गोपाल हाइवे प्लाजा के पास स्थित सरताज सुपारी फैक्ट्री मे मजदूरी करके अपने पुत्र गौतम के साथ साइकिल द्वारा घर जा रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार मे आ रही टवेरा गाड़ी ने पीछे से साइकिल मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मृतका का बेटा उछलकर साइड मे गिर गया लेकिन महिला गंभीर घायल हो गयी। हादसे मे गंभीर घायल हुई महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पीछा कर टवेरा गाड़ी को पकड़ लिया लेकिन उसका चालक फरार होने मे कामयाब रहा। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।