फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी का मंगलवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। शिल्पा के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘आज सुबह करीब नौ बजे शिल्पा के पिता का उनके घर में निधन हो गया।’ उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह जुहू के पवन हंस में किया जाएगा। सीने में दर्द उठने से सुरेंद्र को जल्दी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में पत्नी सुनंदा और दो बेटियां शिल्पा और शमिता हैं। शमिता भी फिल्म अभिनेत्री हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले साल सुरेन्द्र शेट्टी डांस रिएलिटी शो ‘झलक रीलोडिड’ के सेट पर सुनंदा और शिल्पा के साथ शमिता का हौसला बढ़ाने आए थे। शमिता शो के फाइनल में परफॉर्म कर रहीं थीं। शिल्पा के पिता दवाइयों के लिए वॉटर प्रूफ कवर बनाने वाली कंपनी के मालिक थे। फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस शिल्पा कई महीनों से पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रख रही थीं। कुछ सालों पहले किन्हीं वजह से उन्हें लकवा मार गया था।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
नहीं सुलझा पिता-पुत्र का झगडा, आज दिल्ली जा रहे हैं मुलायम सिंह
दिल का दौरा पडने से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का निधन
पत्रकार की हृदयगति रूकने से निधन