पत्रकार की हृदयगति रूकने से निधन

पत्रकार हरीश माहौर पत्रकारों में शोक की लहर 

मथुरा। आज दिल्ली के अस्पताल में जिले के न्यूज वर्ड चैनल के प्रभारी हरीश माहौर की हृदयगति रूकने से उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका पत्रकारिता में अच्छा व्यवहार था, उनके निधन से समस्त मथुरा जनपद के पत्रकारों में सुबह से ही शोक की लहर व्याप्त है। आपको बता दे कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष के पास मल्लपुरा में उनका आवास है। जहां उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उप्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा इकाई के अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज एवं समस्त यूनियन के पत्रकारों ने उनके निवास जाकर परिवार को सात्वंना दी एवं उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की। उनकी अंत्येष्टि के दौरान शव यात्रा में शहर के पत्रकारों में नरेन्द्र भारद्वाज, सुभाष सैनी, लोकेश चैधरी, सलमान खांन, नीरज चतुर्वेदी, वकील खांन, मंत्रवीर चैधरी, जफर खांन, रिजवान, कोमल सिंह आदि दर्जनों शामिल रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सही और गलत के द्वंद्व में उलझ गए हैं पत्रकार व मीडिया

  1. घबराई हुई उस पत्रकार ने जब लिया पहला साक्षात्कार...

  1. मृत पत्रकार के परिवार को मिले 20 लाख




Mediabharti