मथुरा। मथुरा में सदभावना यूनिट का गठन हो गया है। जिसके तहत चेयरमैन आर्चबिसप डा0 अलवर्ट डिसूजा डायरेक्टर वर्गीश, कुन्नथ काॅर्डीनेटर रैफी वलेचेरा, काॅर्डीनेटर इलियास कोरिया, अध्यक्ष मलिक अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती बलवंत कौर, सचिव दीपक जैन, संयुक्त सचिव रगीना, कोषाध्यक्ष मिस्टर एमडी साहिद, सदस्य इन्द्रकुमार बजाज, मनोज शर्मा, आरके मैसी, जितेन्द्र जैन आदि। सदभावना मथुरा यूनिट का गठन अक्टूबर दो 2013 से एक वर्ष के लिए हुआ है।





