सपा कुनबे में घमासान पर बोले आजम- BJP को थाली में सजाकर सौंप दी सत्ता

सपा कुनबे में घमासान पर बोले आजम- BJP को थाली में सजाकर सौंप दी सत्तानई दिल्ली । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे घमासान खासे नाराज हैं। आजम ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान दुर्भाग्यपूर्ण है। इस झगड़े की वजह से समाजवादी पार्टी भाजपा को यूपी की सत्ता थाली में सजा कर दे रही है। इस झगड़े से भाजपा खुशियां मना रही हैं। इसी के साथ उन्होंने पार्टी नेताओं से आपसी मतभेद भुलाने की अपील की है।

समाजवादी पार्टी में इन दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच रस्साकशी का दौर चल रहा है। कद्दावर कैबिनेट मंत्री इस पूरे प्रकरण से लगभग बाहर ही नजर आए हैं, लेकिन आज उन्होंने इस पर बयान देकर पार्टी हाईकमान को काफी कुछ इशारा दे दिया है। आजम खान के बयान से लगा कि वह पार्टी में चल रहे हालात से काफी परेशान हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि समाजवाद और लोकतंत्र, आज दोनों रो रहे हैं। यह बीजेपी को यूपी की सत्ता थाली में सजाकर देने जैसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जश्न मना रही है, पार्टी नेताओं को विवाद सुलझाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम पद को लेकर नूराकुश्ती मची हुई है। आजम ने इस पर कहा कि इस बात की बजाय कि कौन सीएम बनेगा, आज पार्टी और समाजवाद को बचाने की जरूरत पहले है। आजम ने तल्ख अंदाज में कहा कि ‘यूरीन’ की एक बूंद ने पूरी बाल्टी का पानी गंदा कर दिया है। उनका इशारा कहीं न कहीं अमर सिंह की तरफ था।

बता दें कि पिछले दिनों से यूपी में टिकट बटंवारे को लेकर समाजवादी कुनबे में कलह मची हुई है। मुलायम के लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अलग लिस्ट जारी कर दी। अखिलेश के बाद शिवपाल यादव ने नई लिस्ट जारी की जिसमें 68 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके बाद आधिकारिक तौर पर समाजवादी पार्टी के केवल 10 उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं। इससे पहले मुलायम सिंह और शिवपाल ने 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें अखिलेश के कई करीबी मंत्रियों की टिकट काट दी गई थी। करीबियों की टिकट काटे जाने से खफा सीएम अखिलेश ने अपनी 235 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अखिलेश ने मौजूदा 171 विधायकों को टिकट दिया है जबिक 64 नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी में उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी होने से पसोपेश की स्थिति बनी हुई है।      

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. भारतीय चुनावों में अब 'साइलेंट वोटर' ही खोलेगा सत्ता का द्वार

  1. वीर सावरकर और ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प

  1. घमासान थामने को मुलायम ने अखिलेश, शिवपाल को किया दिल्ली तलब




Mediabharti