कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को बताया कि उन्हें किसी अज्ञात स्त्रोत से जान से मारने की धमकी मिली है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने बताया,कुछ दिनों पहले मुझे धमकी भरा पत्र मिला था। मैंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
गांगुली 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शरीक होने वाले हैं। पत्र में धमकी देते हुए गांगुली को इस कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा गया है।
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव को मिदनापुर न जाने की सलाह दी गई है। धमकी किसी जेड अली नाम के अनजान शख्स से मिली है। उसने पत्र में आरोप लगाया है कि किसी आशीष चक्रवर्ती नाम के शख्स ने मिदनापुर में धोखाधड़ी की है तो अगर महाराज (सौरव) आशीष को प्रमोट करने मिदनापुर आते हैं तो वे उन्हें मार देंगे।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
मोबाइल को ‘डिस्कनेक्ट’ करने की धमकी देने वाली कॉल पर न दें ध्यान
चैथ न देने पर जान से मारने की ध्मकी
युवक को गोली मारने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज