मोबाइल को ‘डिस्कनेक्ट’ करने की धमकी देने वाली कॉल पर न दें ध्यान


संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग, यानी डॉट, ने नागरिकों को सलाह जारी की है कि वे ऐसी फर्जी कॉलों पर ध्यान न दें, जिनमें कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबरों को ‘डिस्कनेक्ट’ करने की धमकी दी जा रही हो।

इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से सरकारी अधिकारियों के नाम पर लोगों को ठगने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी सलाह जारी की थी।

Read in English: Don’t take any call threatening to disconnect your mobile

साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिए साइबर अपराध व वित्तीय धोखाधड़ियों को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। डॉट अपनी ओर से किसी को भी इस तरह की कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और ऐसे मामले में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथी पोर्टल की 'चक्षु - रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी गई है। इस तरह की त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

डॉट नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की सलाह देता रहा है।



Related Items

  1. इश्क़ को मिले कानूनी मान्यता, उम्र सीमा 15 साल करने की जरूरत

  1. कामनाओं को पूर्ण करने में सहायक होती हैं दस महाविद्याएं

  1. ‘महाशक्ति’ बनने के लिए भारत को करने होंगे ये उपाय...




Mediabharti