मथुरा । प्रशासन भले ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन असलाह जमा कराने की स्थिति पर नजर डालें तो सवाल उठने लगते हैं। अभी तक 10 फीसद असलाह भी जमा नहीं हो पाए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार शस्त्रों के जमा किए जोन की कार्यवाही चलर ही है। जल्द ही सभी असलाह जमा कर लिए जायेंगे। इधर, जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। अब कोई भी बिना अनुमति के सभा या रैली नहीं कर सकेगा। रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं हो सकेगा। बताया कि मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी या राजनीति दल का सदस्य पोलिंग बूथ से 100 मीटर दूर तक नजर नहीं आएगा। कोई भी अपने साथ हथियार, ईट-पत्थर लेकर नहीं घूम सकेगा।





