नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन के इंडेक्स में इन आठ उद्योगों का भाग 37.90 प्रतिशत है। आठ आधारभूत उद्योगों का संयुक्त इंडेक्स फरवरी में 156.7 पर था जो फरवरी 2013 के इंडेक्स के मुकाबले 4.5 प्रतिशत अधिक रहा। वित्तीय वर्ष 2013-14 में अप्रैल से फरवरी के दौरान इन उद्योगों में संचयी वृद्धि 2.6 प्रतिशत रही।






Related Items
फोटोएक्टिव प्राकृतिक प्रोटीन गढ़ेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैटीरियल का नया भविष्य
अक्षम नेताओं, नौकरशाहों के चलते आगरा की औद्योगिक भूमि बनी बंजर
‘छोटा सुंदर है’ की सोच ने भारत की औद्योगिक क्रांति को रोका