नई दिल्ली : हाल की गुजरात यात्रा में अहमदाबाद में मेरे पास एक दिन का खाली समय था और मैं इसका बेहतर इस्तेमाल करना चाहता था। मेरे सहयोगी जगदीश भाई ने सुझाव दिया कि एक दिन में पाटन स्थित रानी की वाव तथा मोढ़ेरा का सूर्य मंदिर देखा जा सकता है। उनके सुझाव पर कोई दो राय नहीं थी। मैंने रानी की वाव के बारे में पढ़ रखा था और एनडीटीवी की भारत की आश्चर्य श्रृंखला धारावाहिक में रानी की वाव के बारे में देख रखा था।
Related Items
धार्मिक पर्यटन बन रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था का नया इंजन
चौंकानेवाली रही है पिछले दशक में भारत की विकास यात्रा
पहलगाम में हो भव्य मां सिंदूरी मंदिर का निर्माण