पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, यानी पिफ्फ, का 24वां आयोजन महान फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता गुरु दत्त को समर्पित होगा।
पिफ्फ महोत्सव के निदेशक डॉ जब्बार पटेल ने बताया कि आगामी 15 से 22 जनवरी तक पुणे के दस अलग-अलग सिनेमाघरों में आयोजित इस समारोह में विश्व सिनेमा प्रतियोगिता और मराठी फिल्मों के साथ-साथ गुरु दत्त की खास फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी।
9 जुलाई 1925 को बेंगलुरू में जन्मे गुरुदत्त यानी वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण भारतीय सिनेमा के महान लेखक, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और नृत्य निर्देशक थे। मुंबई और पुणे उनकी कर्मभूमि बनी थी। महज चालीस वर्ष की उम्र में उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अपने कलात्मक बेहतरीन फिल्मों की अमिट छाप छोड़ी। भारत सरकार के डाक विभाग ने उनके जन्मशताब्दी अवसर पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया है।
ध्यान रहे, पिफ्फ दो दशक से भी ज़्यादा समय से, हर साल जनवरी के महीने में, पुणे फिल्म फाउंडेशन, महाराष्ट्र सरकार का कल्चरल अफेयर्स विभाग और दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी, दुनियाभर के सिनेमाप्रेमियों के लिए अलग-अलग देशों की अलग-अलग विषय पर आधारित बेहतरीन फिल्मों का यह आयोजन करते आ रहे हैं।
फेस्टिवल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। आयोजकों के अनुसार, विभिन्न सिनेमाघरों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक फिल्में दिखाई जाएंगी।






Related Items
‘वंदे भारत स्लीपर’ में है आराम और तकनीक का अद्भुत संगम
यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में यूं शामिल हुई दीपावली...
महज ‘अभिनेता’ नहीं, धर्मेंद्र एक ‘जश्न’ थे...!