भारत की स्वतंत्रता हर भारतीय का सपना था जो ब्रिटिश शासन के अधीन अपना जीवन जी रहे थे। अंतत: हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानी और करोड़ों आम भारतीय लोगों की पीड़ा और त्याग के परिणामस्वरूप साम्राज्यवादी शासन की बेडि़यों से मुक्ति मिली। ऐसे में जब हमारा राष्ट्र ऐतिहासिक स्वाधीनता संग्राम को याद कर रहा है, महिलाओं के योगदान को याद किए बिना इसका क्रम अधूरा रहेगा।





