आए दिन होती हैं ये पांच परेशानियां तो हो जाएं सतर्क...

आज के समय में एलर्जी एक बड़ी समस्या है और बदलते मौसम के साथ यह अतिसंवेदनशील होती चली जाती है। बदलते खानपान की वजह से कई लोग इसके शिकार हैं। जो लोग इससे पीड़ित हैं, उनकी कार्यक्षमता पर इससे काफी असर पड़ता है। यहां हम आपको एलर्जी के पांच प्रमुख लक्षण बता रहे हैं...

1. बार-बार जुकाम का होना, नाक में खुजली होना, नाक बहना, छीकें आना और नाक का बंद होना किसी भी प्रकार की एलर्जी का पहला लक्षण है।

2. बारिश के मौसम में त्वचा पर खुजली होना, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, दाने निकलना व पित्ती उछलना आदि भी एक विशेष प्रकार की एलर्जी का लक्षण हैं।

3. लगातार खांसी का होना, सांस लेने में तकलीफ होना, फेफड़ों में कफ जम जाना, घबराहट होना एवं अस्थमा जैसी गंभीर समस्या भी किसी तरह की एलर्जी की वजह से हो सकती हैं।

4. आंखों से पानी आना, आंखों का लाल पड़ना, आंखों में जलन और खुजली होना भी एक अन्य प्रमुख लक्षण है।

5. कभी-कभी लोगों के पूरे शरीर में एलर्जी हो जाती है। शरीर पर कई तरह के निशान उभर सकते हैं।



Related Items

  1. चीन की विस्तारवादी नीति से सतर्क रहे भारत

  1. बात बात पे जंग, व्यंग्य और हास्य के बदलते रंग...!

  1. महाकुंभ में आयुष स्टॉल बना प्रमुख आकर्षण




Mediabharti