समय से कर्ज चुका देना है बेहतर भविष्य की गारंटी


कई बार आपात परिस्थितियों का सामना करते हुए जाने-अनजाने हमारे ऊपर कर्ज का बोझ चढ़ जाता है। इससे निबटने के लिए हमें एक बेहतर योजना बनानी होगी। यदि हम कर्ज चुकाने को प्राथमिकता देंगे तो बेहतर निवेश योजना बना सकते हैं।

कर्ज का बोझ कम करने के लिए हमें अपने ऋणों को ज्यादा और कम ब्याज वाले कर्ज के रूप में अलग-अलग बांट लेना चाहिए। पहले ऊंचे ब्याज वाले कर्ज को चुकाएं। वरना, होगा यह कि समय के साथ-साथ आपके ऊपर कर्ज का ब्याज बढ़ता जाएगा और आपके सामने चुकाने के लिए एक बड़ी धनराशि का पहाड़ खड़ा हो जाएगा।

इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपने ऋण को लंबे समय तक बकाया नहीं रखेंगे क्योंकि इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है।

समय से कर्ज चुका देना बेहतर भविष्य की गारंटी है।



Related Items

  1. फोटोएक्टिव प्राकृतिक प्रोटीन गढ़ेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैटीरियल का नया भविष्य

  1. लगातार हार के बाद कांग्रेस का धुंधला होता भविष्य

  1. दुर्लभ-पृथ्वी चुंबकत्व में मिली नई सफलता से क्वांटम तकनीकें होंगी बेहतर




Mediabharti