दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए 23 देशों के 75 मेहमान

चुनावी विश्वसनीयता और पारदर्शिता के प्रतीक के रूप में, निर्वाचन आयोग वैश्विक चुनाव प्रबंधन निकायों को भारत में लोकतांत्रिक उत्कृष्टता को प्रथम दृष्टया देखने की पेशकश करते हुए, देश में उच्चतम मानकों के साथ आम चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करता है।

इसके चलते, निर्वाचन आयोग ने चल रहे मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम के तहत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इन्हें आमंत्रित किया था।

Read in English: Visitors from 23 nations arrived to watch world’s largest elections unfold

भागीदारी के पैमाने और परिमाण के मामले में यह ऐसा पहला आयोजन होगा, जिसमें 23 देशों- भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज़ गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया से विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स के सदस्य और भूटान तथा इज़राइल की मीडिया टीमें भी भाग लेंगी।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विदेशी प्रबंधन निकायों को भारत की चुनावी प्रणाली की बारीकियों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से परिचित कराना है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू ने इन विदेशी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इसके बाद, ये प्रतिनिधि छोटे-छोटे समूहों में छह राज्यों- महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे तथा वहां के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान और संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। यह कार्यक्रम 9 मई को समाप्त होगा।

Related Items

  1. चौथे चरण में कुल 69.16 फीसदी मतदान, 23 राज्यों में चुनाव का काम पूरा

  1. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में ताल ठोकेंगे 695 उम्मीदवार

  1. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में जुटा निर्वाचन आयोग


Mediabharti