चौथे चरण में कुल 69.16 फीसदी मतदान, 23 राज्यों में चुनाव का काम पूरा


आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में कुल 69.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदान सुचारू रूप से एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

चुनाव के चौथे चरण के समापन के साथ अब 23 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों तथा 379 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कार्य पूरा हो गया है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभाओं और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 विधानसभा सीटों के लिए आम चुनाव के दौरान मतदान पूरा हो गया।

Read in English: With voter turnout of 69.16% in Phase 4, Polling complete in 23 States

कश्मीर घाटी की श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा के बीच मतदाता विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए शांतिपूर्वक कतार में खड़े देखे गए। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ा दिया गया।

मतदान के दौरान मौसम काफी हद तक अनुकूल था और लू जैसी कहीं कोई गंभीर स्थिति नहीं थी। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 10 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में बेहतर मौसम में चौथे चरण का मतदान हुआ। चुनाव के इस चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान संपन्न हुआ। इस चरण में चुनावी मैदान में कुल 1717 उम्मीदवार थे।

आगामी पांचवें चरण का मतदान 20 मई को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में होगा।



Related Items

  1. बिहार में चुनाव, सियासी दंगल या लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा!

  1. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को आसान शब्दों में यहां समझें...

  1. विपक्षी एकता की कसौटी को एक बार फिर परखेंगे दिल्ली चुनाव...




Mediabharti