स्मार्ट और अनुशासित बचतकर्ता बनने के लिए अपनी बचत योजना को स्वचालित बनाएं। अपने तकिये के नीचे धन बचाकर रखने के बजाय क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न आवर्ती योजनाओं के जरिए लगातार निवेश करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे आप न केवल हर महीने एक निश्चित धनराशि बचा पाएंगे, बल्कि उस पर पूरा और बेहद बढ़िया रिटर्न भी आसानी से पा लेंगे।
इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि आप गैर-वाजिब ढंग से बचत करने की कोशिश नहीं करेंगे, क्योंकि इससे आपके सामने नकदी का संकट खड़ा हो सकता है।
अपने मासिक वेतन के कुछ हिस्से को एक आपातकालीन कोष के रूप में जरूर रखें। शेयर बाजार की मदद से आप अपने इस कोष को बढ़ोतरी कर सकते हैं।
यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो चिकित्सा, कानूनी या अन्य किसी अन्य आपात स्थितियों में आपको अपनी नियमित बचत से पैसे निकालने पड़ेगे या फिर कर्ज लेना पड़ेगा।
आप यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपनी ईएमआई, बिल जैसे सामान्य और नियमित खर्चों की पूर्ति के लिए अपने आपातकालीन कोष को नहीं छुएंगे।






Related Items
भारतीय वैज्ञानिकों ने पलट दिया 50 साल पुराना जैविक नियम
जब तक गंदगी से जंग न जीते तब तक काहे के ‘स्मार्ट सिटी’!
बेटियों के सशक्तिकरण की मशाल बन गई है सुकन्या समृद्धि योजना