पिछले कई दिन से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ‘राजनीतिक परिवार’ में सत्ता के लिए घोर घमासान चल रहा है। लगातार बैठकों पर बैठकें होने के बावजूद अब तक कोई हल नहीं निकला है। झगड़ा ‘यादव कुनबे’ का है इसलिए पार्टी का कोई भी सदस्य खुलकर नहीं बोल रहा है। जो बोल रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। यहां तक कि सपा का ‘थिंक टैंक’ कहे जाने वाले और अखिलेश यादव का साथ दे रहे कुनबे के ही रामगोपाल यादव को भी छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Related Items
जब एक वृद्ध ने खुश्चेव को बताया समाजवादी क्रांति का 'परिणाम'...
समर्थकों से मिल रहे अखिलेश, चुनाव प्रचार अभियान की तैयारी में!
कांग्रेस-सपा गठबंधन का ऐलान जल्द, अखिलेश-राहुल शुरू करेंगे चुनाव प्रचार