मथुरा । जनपद में पशुपालन विभाग की शक्ति चालित एवं हस्त चालित कुट्टी काटने की मशीन वितरण योजनान्तर्गत अनुसूचित जातिध्जन जाति के लघु/सीमांत पात्रा कृषकों को प्रत्येक ब्लाक में 2-2 के हिसाब से 50 प्रतिशत अनुदान पर शक्ति चालित व 75 प्रतिशत अनुदान पर हस्त चालित मशीन दी जायेंगी। शक्ति चालित मशीन हेतु न्यूनतम 5 व हस्तचालित मशीन हेतु कम से कम 2 बड़े दुधरू पशु पालने वाले कृषक योजना का लाभ पा सकेंगे। ऐसे इच्छुक कृषकों को इसके लिए आगामी 10 जनवरी तक निर्धरित प्रपत्रा पर आवेदन करना होगा।जिलाध्किारी नितिन बंसल ने जानकारी दी कि 20 हजार मूल्य तक शक्ति चालित मशीन का 50 प्रतिशत अथवा 10 हजार रू0 जो भी कम हो और 5 हजार मूल्य तक की हस्तचालित मशीन का 75 प्रतिशत अथवा 3750 रू0 जो भी कम हो बैंक खाते के माध्यम से अनुदान दिया जायेगा।





