अभ्यास मैच : इंग्लैंड ने भारत को दिया 283 रन का लक्ष्य

अभ्यास मैच : इंग्लैंड ने भारत को दिया 283 रन का लक्ष्यमुंबई । यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड एकादश ने भारत ए के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 48.5 ओवर में 282 रन पर सिमट गई। जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतक जमाए। बेयरस्टॉ ने 65 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 64 और हेल्स ने 53 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 51 रन ठोके। 

आदिल रशीद ने 39, बेन स्टोक्स व डेविड विली ने 38-38*, जेसन रॉय ने 25 और क्रिस वोक्स ने 16 रन का योगदान दिया। रशीद ने 42 गेंदों में चार चौके, विली ने 30 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के और स्टोक्स ने 56 गेंदों पर तीन चौके लगाए। परवेज रसूल ने तीन, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा व शाहबाज नदीम ने 2-2 और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिया।      

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. एक गणराज्य के रूप में भारत की 'अद्वितीय' यात्रा...

  1. वैश्विक चिकित्सा यात्रा गंतव्य के रूप में उभर रहा है भारत

  1. ‘विकसित भारत’ की चमक के नीचे थका हुआ आदमी…




Mediabharti