आईटी के मार्फत जनता तक पहुचेंगी केन्द्र की योजनाएं- तेजवीर सिंह

आईटी के मार्फत जनता तक पहुचेंगी केन्द्र की योजनाएं- तेजवीर सिंह मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाना के लिये और जिले के कार्यकर्ताओं को अपडेट रखने के लिये अब इंनफार्मेशन टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिये भाजपा के जिला कार्यालय पर अटल आईटी, मीडिया सेंटर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष चै. तेजवीर सिंह व मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अटल आईटी सेंटर का उद्घाटन प्रदेश कार्यालय से वीडियो कान्फ्र ेंसिग के जरिये प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने आईटी योद्धाओं को पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता तक सीधे संवाद के जरिये पहुंचाने पर जोर दिया। प्रदेश आईटी संयोजक संजय राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूद हर कार्यकर्ता प्रचार करे तो भाजपा 265 की जगह अब 315 का लक्ष्य हांसिल करेगी। जिलाध्यक्ष चै.तेजवीर सिंह ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये और जनता से संवाद के लिये आईटी कार्यालय को उपयोगी बताया। जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने इसे पार्टी का अच्छा कदम बताते हूए कहा कि इस से पार्टी को चुनावों के दौरान बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को अपडेट रखा जा सकेगा। जिला संयोजक दीपांकर भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हूए कहा कि मोदी जी की सरकार अभी सात साल केन्द्र में रहेगी इसलिये जनता से हम सिर्फ पाँच साल के लिये उत्तर प्रदेश माँगेगे, मथुरा से पाँचों विधानसभा जीतना लक्ष्य है ताकि उपेक्षा का शिकार रही श्री कृष्ण की नगरी का संपूर्ण विकास हो सके। इस मौके पर माघव गुप्ता, संजीव रावत, मृदुल अग्रवाल, अनुराग बंसल, सुमित पाराशर, पवन मिश्रा, कपिल गर्ग, ओमप्रकाश सिंह, सत्येन्द्र वर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, राजू माहौर, दीपक मुदगल, मनोज चैधरी, अरुण चैहान, हितेन्द्र चैधरी आदि मौजूद रहे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई

  1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब नहीं हैं, लेकिन...!

  1. निर्मल वर्मा की कहानियों में है आधुनिकता का बोध




Mediabharti