मथुरा । दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर विवाहिता के ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर के आदेश पर थाना जमुनापार में मामला दर्ज हुआ है। मृतक विवाहिता अनमोल के भाई विजय सिंह पुत्र रामसहाय निवासी इन्द्रपुरी थाना हाईवे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहिन अनमोल से अतिरिक्त दहेज में एक बाइक, एक लाख रूपये की मांग पूरी न करने पर उसकी बहिन के ऊपर मिटटी का तेल डालकर उसकी मृत्यु कर दी। इस संबंध में सतीशचन्द्र पुत्र स्व. भूरी सिंह निवासी सिहोरा थाना जमुनापार आदि छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।