एक-दूसरे के संसाधन इस्तेमाल कर सकेंगी भारत-अमेरिकी सेनाएं

एक-दूसरे के संसाधन इस्तेमाल कर सकेंगी भारत-अमेरिकी सेनाएंवॉशिंगटन । अमेरिका और भारत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के सामान और हवाई अड्डों का इस्तेमाल कर सकेंगी। भारत और अमेरिका ने इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद एक-दूसरे देश में जाने वाले युद्धपोत और युद्धक विमानों को ईंधन व अन्य संसाधन आसानी से मिल सकेंगे।

 

दोनों देशों ने किया स्वागत

साजो-सामान संबंधी आदान-प्रदान समझौते ‘LEMOA’ पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि यह समझौता व्यावहारिक संपर्क और आदान-प्रदान के लिए अवसर प्रदान करेगा। यह समझौता दोनों देशों की सेना के बीच साजो-सामान संबंधी सहयोग, आपूर्ति और सेवा की व्यवस्था प्रदान करेगा।

 

नवोन्मेष व अत्याधुनिक अवसर देगा समझौता

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद जारी साझा बयान में कहा गया, उन्होंने इस महत्व पर जोर दिया कि यह व्यवस्था रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में नवोन्मेष और अत्याधुनिक अवसर प्रदान करेगा। अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी को साझा करने को निकटम साझेदारों के स्तर तक विस्तार देने पर सहमति जताई है। बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध उनके साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है।

 

संसाधनों की हो सकेगी शेयरिंग 

‘LEMOA’ के तहत दोनों देश एक-दूसरे के युद्धक बेड़ों से फ्यूल, वॉटर और फूड जैसे रिसोर्सेज की शेयरिंग करेंगे। हालांकि, इस समझौते का मतलब भारत की धरती पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती नहीं है। भारत के किसी मित्र देश से अगर अमेरिका युद्ध छेड़ता है तो नई दिल्ली उसे यह सुविधा नहीं देगा। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बल के लिए यह समझौता फायदेमंद है।            

साभार-khaskhabar.com

 

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login

Related Items

  1. चौंकानेवाली रही है पिछले दशक में भारत की विकास यात्रा

  1. ट्रंप का यू-टर्न और भारत-अमेरिकी रिश्तों की सामरिक वास्तविकता

  1. वैश्विक व्यापार संघर्ष के बीच आत्मनिर्भर भारत की राह



Mediabharti